गेहूं रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में गेहूं के भाव पिछले सप्ताह 100 रुपए तक बढ़े हैं। आटा, मैदा और सूजी के भाव में भी 70 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। फ्लोर मिलों के भाव में भी बढ़ोतरी जारी रही है, जहां अधिकांश मिलों के भाव में 20 से 30 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है। गुजरात: गुजरात की मंडियों और मिलों में गेहूं की कमी के चलते बाजार में तेजी बनी हुई है। अधिकांश बाजारों में गेहूं के भाव 20 से 30 रुपए तक मजबूत हुए हैं। राजस्थान: राजस्थान में गेहूं के भाव 100 रुपए तक बढ़े हैं। दिल्ली: पिछले सप्ताह दिल्ली लाइन में 12,200 क्विंटल की आवक रही, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 7,900 क्विंटल अधिक है। दिल्ली लाइन में गेहूं के भाव 20 -25 रुपए तक कमजोर देखे गए हैं। सरकारी दृष्टिकोण: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूं की बंपर पैदावार की संभावना जताई है। मंत्री ने यह भी कहा कि आवक बढ़ने पर बाजार में कमजोरी देखी जा सकती है। वर्तमान में बाजार उस स्थिति पर पहुंच चुका है, जहां तेजी का रुझान कमजोर हो सकता है, और अब बाजार में संतुलन की स्थिति बनी हुई है। OMSS रिपोर्ट: 12 फरवरी को हुए बारहवें टेंडर में 4,00,000 टन गेहूं की पेशकश की गई थी, जिसमें से 3,99,596 टन की बिक्री हुई। अगला टेंडर 27 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें 5,00,000 टन गेहूं की पेशकश की जाएगी। आगामी टेंडर में सरकार ने आवंटन की मात्रा बढ़ाई है, और इस बार टेंडर की कीमतें सभी राज्यों में 200 से 400 रुपए तक अधिक रही हैं। सरकार की 400 टन वाली पॉलिसी की तुलना में, आवंटन की मात्रा कम होने के कारण बाजार में बोली अधिक लग रही है।