Image not Found
गेहूं: मंदे की गुंजाइश नहीं
06 जून 2017

गत एक सप्ताह के अंतराल में गेहूं के नीचे वाले भाव में रोलर फ्लोर मीलों की मजबूत पकड़ होने से 5/7 रुपये हाजिर में मिल डिलीवरी गेहूं के भाव मजबूत हो गए हैं । गेहूं का सरकारी लक्ष्य 330 लाख टन निर्धारित किया गया है और अभी तक 301 लाख टन गेहूं की खरीद पूरी हो चुकी है ।

लेकिन सभी राज्यों से धर्म काँटों पर आवक न होने से लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है ।
इस समय गेहूं की आवक केवल उत्तर प्रदेश राज्य में ही हो रही है । पिछले दो दिनों में ही उत्तर प्रदेश के क्रय केंद्रों पर डेढ़ लाख टन आवक हुई । और अभी सरकार द्वारा खरीद जारी है , इसलिए मंदा होने का अनुमान नहीं है ।

"मौसम का फसल पर असर"
मौसम और फसलों की ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं
"फसल सलाह" एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये: "फसल सलाह एप"
"फसल सलाह वेबसाइट पर जाने के लिए : "फसल सलाह"
अधिक खबर पढ़ने के लिए जाएं:Rainfall Forecast across India for next 15 days

Insert title here