नई फसल की आमद और सरकारी चावल की बिक्री से मक्की बाज़ार कमजोर

मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में इस बार मक्की का उत्पादन अच्छा रहा, लेकिन बाजार पर दबाव बना हुआ है। सरकार द्वारा चावल को 2250 रुपये प्रति क्विंटल की दर से इथेनॉल कंपनियों को बेचने से मक्की की मांग प्रभावित हुई है, जिससे इसका बाजार कमजोर पड़ा है। मौजूदा समय में एमपी की मक्की हरियाणा और पंजाब में लगभग 2450 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि हल्की क्वालिटी की मक्की के भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि नई फसल के पूरी तरह आने से पहले कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरावट आ सकती है। इधर, बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा, गुलाबबाग और पूर्णिया क्षेत्रों में नई मक्की की आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी मात्रा सीमित है। मौजूदा फसल में स्टार्च और पोल्ट्री उद्योग की ओर से कुछ खरीद जरूर हो रही है, फिर भी बाजार में तेज़ी की संभावनाएं फिलहाल नजर नहीं आ रहीं।

Insert title here