मक्की में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं

पिछले एक सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश और बिहार में मौसम की खराबी के चलते मक्की के भाव में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। जो मक्की पहले 2550 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही थी, अब हरियाणा और पंजाब की मंडियों में 2650 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। वहीं, मध्य प्रदेश की मंडियों में मक्की के भाव 2300 से 2350 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन बीते दिनों पड़ी तेज़ गर्मी का मक्की की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता पर नकारात्मक असर पड़ा है। इन हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में मक्की के बाजार भाव में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।

Insert title here