मूंगफली बाजार अपडेट
गुजरात में मुंगफली की आवक के सामने भाव स्थिर है। दूसरीओर सरकारी मुंगफली की बिक्री 4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से हो रही है। लेकिन अब सरकार के पास जो मुंगफली पडी है उसमें कचरा जैसी मुंगफली ज्यादा है इसलिए जिसको मिक्स करना है वो ही ले रहे है। अब मुंगफली की बाजार में नये माल का ज्यादा आधार होने से बाजार टिका रहा है। मुंगफली की बाजार में बिकवाली अब स्थिर हो गई है अब दिपावली के बाद आवक बढने की संभावना है। सरकारी की ओर से मुंगफली की खरीदी की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन पंचमी से खरीदी शुरू होने की चर्चा है। मुंगफली तेल लूज के भाव 1375 रुपये प्रति 10 किग्रा पर स्थिर है। गोंडल मंडी में शनिवार में 17000 बोरी (1 बोरी=35 kg ) आसपास की आवक के सामने पेन्डिंग माल में से मिलाकर कुल 40000 बोरी के व्यापार हुए थे। एवरेज क्वालिटी के भाव 945-1115 रुपये और बेस्ट क्वालिटी के भाव 1040-1260 रुपये प्रति 20 किग्रा था। राजकोट मंडी में 25000 बोरी के व्यापार थे। एवरेज क्वालिटी के 705-1060 रुपये और बेस्ट क्वालिटी के भाव 750-1250 रुपये प्रति 20 किग्रा था। सौराष्ट्र में कुल मिलाकर 70000 बोरी के आसपास की आवक थी।