राजस्थान के प्रमुख बाजारों में ग्वारसीड की कीमतों में गिरावट

ग्वारसीड की कीमतों में कमजोरी व वायदा बाजार में गिरावट तथा प्रसंस्करणकर्ताओं की सीमित खरीदारी के कारण राजस्थान और गुजरात के कई बाजारों में दाम गिरे। राजस्थान में हनुमानगढ़, रावतसर और संगरिया मंडियों में ग्वारसीड के भाव ₹60 प्रति क्विंटल घटकर ₹4,600 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। गुजरात के गोंडल और राजकोट मंडियों में ₹34 की गिरावट के साथ भाव ₹4,533 प्रति क्विंटल रहे। हरियाणा की आदमपुर मंडी में ₹99 की सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, जहां भाव ₹3,175 से ₹4,436 प्रति क्विंटल के बीच रहे। हालांकि हिसार, महेंद्रगढ़ और पदमपुर मंडियों में भाव स्थिर रहे, जबकि लूणकरणसर मंडी में कीमतें ₹50 बढ़कर ₹4,450 प्रति क्विंटल पर पहुंच गईं। वायदा बाजार की कमजोरी का असर हाजिर बाजार पर भी देखने को मिला। एनसीडीईएक्स पर नवंबर 2025 अनुबंध ₹48 की गिरावट के साथ ₹4,777 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ, जो ₹4,714 से ₹4,767 के दायरे में कारोबार कर रहा था। दिसंबर 2025 अनुबंध ₹56 घटकर ₹4,852 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। नवंबर माह के लिए ओपन इंटरेस्ट 2,985 लॉट घटकर 26,210 लॉट रह गया, जो एक्सपायरी से पहले लॉन्ग लिक्विडेशन का संकेत देता है, जबकि दिसंबर के लिए ओपन इंटरेस्ट 2,700 लॉट बढ़कर 39,690 लॉट हो गया, जो अगले माह के लिए रोलओवर का संकेत है। राजस्थान और हरियाणा में पर्याप्त आवक के चलते बाजार का रुख कमजोर बना रहा, वहीं ग्वारगम की निर्यात मांग सुस्त रही। इस बीच तंजानिया के बंदरगाह के दोबारा खुलने और मोज़ाम्बिक से नए माल की आवक से तुअर (अरहर) की कीमतों पर भी हल्का दबाव देखा गया।

Insert title here