केंद्र ने कर्नाटक में MSP पर 1.01 लाख टन चना खरीदी को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने कर्नाटक में 1.01 लाख टन चना (ग्राम) की खरीदी को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5,875 प्रति क्विंटल पर मंजूरी दी है। कर्नाटक में इस वर्ष चना उत्पादन बेहतर रहा है, ऐसे में 1.01 लाख टन की निर्धारित खरीदी सीमा अतिरिक्त उत्पादन को समाहित करने के लिए अपर्याप्त प्रतीत होती है। यदि सरकार बड़े पैमाने पर खरीदी नहीं करती है, तो किसानों को मंडी में बाजार भाव पर अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है, जो MSP से कम भी हो सकता है।

Insert title here