गुजरात में मूंगफली के भाव में तेजी का दौर जारी

गुजरात में मूंगफली के भाव आज भी मजबूत रहे और प्रति 20 किग्रा ₹20-25 की बढ़त दर्ज की गई। मूंगफली तेल और मूंगफली खल में मजबूती के रुझान के चलते बाजार में तेजी बनी हुई है। मूंगफली तेल में सक्रिय व्यापार और मूंगफली खल की मजबूत मांग ने भावों को सहारा दिया है। इसके अलावा, प्रदेश भर में मूंगफली की आवक कम रहने से बाजार और मजबूत हुआ है। व्यापारियों के अनुसार, बाजार में मूंगफली तेल (लूज) के भाव लगभग ₹1,625 प्रति 10 किग्रा पर कारोबार करते देखे गए, जिससे मूंगफली के भाव को समर्थन मिला है। बाजार सहभागियों का मानना है कि जब तक सरकार की ओर से मूंगफली की बिक्री शुरू नहीं होती, तब तक भावों को समर्थन मिलता रह सकता है। आगे के दिनों में मूंगफली की आवक पर बाजार की नजर बनी रहेगी। वर्तमान में मूंगफली खल के भाव ₹35,500-36,500 प्रति टन के स्तर पर हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों में मूंगफली के भावों में ₹75-100 प्रति 20 किग्रा की तेजी दर्ज की गई है। गोंडल मंडी में करीब 18,000 बोरी की आवक रही, जिसके मुकाबले लगभग उतना ही व्यापार हुआ। औसत गुणवत्ता की मूंगफली ₹1,480-1,650 प्रति 20 किग्रा और बेहतरीन गुणवत्ता की मूंगफली ₹1,375-1,495 प्रति 20 किग्रा के भाव पर बिकी। राजकोट मंडी में पेंडिंग माल में से 18,000 बोरी का व्यापार हुआ, जबकि करीब 16,000 बोरी अभी भी पेंडिंग पड़ी है। औसत गुणवत्ता की मूंगफली ₹1,240-1,500 प्रति 20 किग्रा और बेहतरीन गुणवत्ता की मूंगफली ₹1,230-1,535 प्रति 20 किग्रा के भाव पर कारोबार करती देखी गई। आज सौराष्ट्र में मूंगफली की कुल आवक लगभग 30,000-35,000 बोरी आंकी गई, जबकि उत्तर गुजरात में आवक करीब 1,500-2,000 बोरी रही।

Insert title here