कैसा रहेगा सरसों बाजार, अभी पढ़ें फसल सलाह की रिपोर्ट

विदेशी तिलहन बाजार में अच्छी तेजी के चलते घरेलु बाजार में भी सरसो के भाव तेज हुए। कनाडा में भीषण गर्मी के चलते केनोला की फसल को काफी नुकसान हुआ है। खराब मौसम के चलते फसल को नुकसान से केनोला वायदा के भाव में अच्छी बढ़त आयी है घरेलू बाजार में सिमित स्टॉक और मांग बढ़ने से कीमतों में बढ़त मिली है। सोयाबीन की बिजाई पिछड़ी हुई है जिससे सरसों भी तेज चल रहे है। इस हफ्ते वहीं सरसो खल की एक्सपोर्ट मांग बढ़ने से कीमतों को सहरा मिला। जून महीने सरसो खल का एक्सपोर्ट 13,245 टन बढ़कर 1,10.115 टन रहा। राजस्थान में प्लांटों की खरीदारी बढ़ने से कीमतों में बढ़त आयी है। सिमित स्टॉक , कमजोर आवक और नयी फसल के आने में लम्बे समय होने से कीमतों में और मजबूती रहेगी।

Insert title here