कैसा रहेगा चावल बाजार ? अभी पढ़ें

बारीक चावल पड़ते के अभाव में मिलें बंद वर्तमान भाव में धान को खरीद कर मिलिंग करने पर हरियाणा, पंजाब की राइस मिलों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे 90 फ़ीसदी राइस मिलें इस समय बंद चल रही है तथा नए धान का इंतजार कर रही हैं। इधर यूपी, उत्तरांचल के तराई वाले क्षेत्रों में शरबती धान नीचे में 1550 से 1750 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया था और नीचे वाले भाव में राइस मिलों व स्टॉकिस्टों की लिवाली से बाजार मजबूत होने लगे हैं। नया पुराना चावल भी मंदे के बाद ठहर गया है तथा अब यहां से नए माल में अच्छी तेजी आ सकती है।

Insert title here