हरियाणा में रिकॉर्ड 7.74 लाख मिट्रिक टन घटी धान की सरकारी खरीद

खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) 2020-21 में यहां सिर्फ 56.55 लाख मिट्रिक टन धान की सरकारी खरीद हुई है. भारतीय खाद्य निगम ने 15 जुलाई को यह आंकड़ा दिया है. जबकि पिछले साल यानी केएमएस 2019-20 में 64.29 लाख मिट्रिक टन धान खरीदा गया था. यानी एक साल में ही एमएसपी पर खरीदे जाने वाले धान में रिकॉर्ड 7.74 लाख मिट्रिक टन (LMT) की कमी आ गई. जबकि यह देश का प्रमुख धान उत्पादक राज्य है. जबकि पंजाब में धान की खरीद में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है. वो 202.82 लाख मिट्रिक टन की सरकारी खरीद के साथ इस मामले में अव्वल है. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2019-20 के दौरान पंजाब में 162.33 लाख टन धान खरीदा गया था. यानी एक साल में ही यहां 40.49 लाख मिट्रिक टन की सरकारी खरीद बढ़ गई. राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो धान की खरीद में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. केएमएस 2019-20 में 770.93 लाख मिट्रिक टन धान खरीदा गया था. जबकि 2020-21 में 15 जुलाई तक यह 868.44 लाख टन हो गया है. इस वृद्धि में पंजाब का योगदान सबसे अधिक है.

Insert title here