भारी बारिश से अब बढ़ सकते हैं आलू-प्याज के दाम

एनसीआर में कुछ दिनों से हल्की फुल्की बारिश होने के कारण बाजार में सब्जियां कम आई लेकिन रविवार को स्थिति सामान्य रही इसलिए कीमत ज्यादा बढोत्तरी की कोई गुंजाइंश नहीं है. इसकी इस सप्ताह बाजार में कीमत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. अगर बारिश लगातार होती रही तो कीमतें बढ़ सकती है. फलों की कीमत पर एक नज़र वारांगल से आने वाला सफेदा आम थोक बाजार में 30 रुपये प्रति किलो से 50 रुपये किलो बिक रहा है. उत्तर प्रदेश वाला दशहरी आम 20 रुपये किलो से कीमत 50 रुपये प्रति किलो तक है. चौसा आम की कीमत 20 रुपये किलो से 30 रुपये किलो तक है. लंगड़ा आम ज्यादा पसंद किए जाते हैं इसकी कीमत मंडी में 15 रुपये किलो से 25 रुपये किलो है. ढ़िंगा आम 10 रुपये किलो से 20 किलो प्रति किलो है. महाराष्ट्र से आने वाला अल्फांसो आम थोक बाजार में 100 रूपये से लेकर 120 रुपये किलो तक है. अब जरा सेब का भाव भी आपको बता दे. सेब की थोक में यानी आजादपुर फल मंडी में हिमाचल प्रदेश के शिमला वाला 10 किलो का बैग 600 से 800 रुपये में मिल रहा है लेकिन वहीं बेहतरीन क्वालिटी वाले सेब का 25 किलो का बैग 2200 से 2600 रुपये मिल रहा है. कुल्लू वाला सेब 650 से 700 रुपये 10 किलो प्रति बैग मिल रहा है. सब्जियों की कीमत भी जान लेते हैं आलू की कीमत आजादपुर सब्जी मंडी में क्वालिटी के हिसाब से 50 किलो का बैग 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक बिक रहा है. रिटेल में गोला बैंगन की कीमत खुदरा में 10 से 14 रुपये प्रति किलो है जबकि लंबा वाले बैंंगन 10 से 18 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. गोभी जो शिमला , महाराष्ट्र, गुजरात और कुछ प्रदेशों से आ रही है उसकी कीमत 8 रुपये किलो से 30 रुपये किलो तक है. कटहल बिहार और बंगाल से आ रहा है इसकी कीमत 25 रुपये से 30 रुपये किलो है कुंदरु 8 रुपये प्रति किलो से 37 रुपये किलो मिल रही है. भिंडी की कीमत 10 रुपये किलो से लेकर 37 रुपये किलो है. नींबू 10 रुपये किलो से 39 रुपये किलो बिक रहा है. लोबिया 20 से 30 रुपये किलो के भाव से मिल रहा है. मशरूम 100 रुपये किलो से 140 रुपये किलो बिक रहा है.. प्याज की कीमत उसके क्वालिटी पर निर्भर कर रही है.40 किलो का बैग की कीमत 600 रुपये से लेकर 950 रुपये की है.

Insert title here