मक्का , गेहूं और बाजरा की ख़ास रिपोर्ट

गेहूं गेहूं में निर्यात मांग निकलने से तेज़ी। कानपुर, इटावा, एटा,बदायूं ,के साथ साथ मध्य प्रदेश के झाँसी, इंदौर लाइन से लगातार निर्यातकों की गेहूं लिवाली चल रही है, जिसके कारण यहां आवक घट गई है जिससे लगातार तेज़ी का रुख बना हुआ है। गत 3 दिन में 50 से 75 रुपये की तेज़ी आ गई है। निर्यात मांग को देखते हुए अभी और तेज़ी के आसार हैं। मक्का वर्तमान में यूपी में भी मक्के की आवक घटने लगी है जिससे ग्राहकी कमज़ोर के बावजूद दो - तीन दिनों में ठहराव नहीं है। दक्षिण भारत के पोल्ट्री फ़ार्म में मक्की का स्टॉक काफी कम रह गया है लेकिन वहां रुपये की तंगी होने से बिहार के हलके माल लोड हो रहे हैं। हरियाणा , पंजाब में भी ऊँचे भाव पर ग्राहकी कमज़ोर होने से भाव 1775 - 1825 पर ठहर गए हैं। अभी कुछ दिन ये ठहराव लग रहा है। यूपी से कारोबारी माल सस्ते भाव में पकड़ने लगे हैं जिससे कुछ दिन और तेज़ी पर विराम रहेगा। बाजरा बाजरे में नई फसल से पहले धीरे धीरे तेज़ी रहने की संभावना है क्योंकि हैफेड का टेंडर भी जो सस्ता बिक रहा था वह पिछ्ला काफी महंगा हुआ है। अब नया टेंडर 20 हज़ार मेट्रिक टन का आया है जो 1425 रुपये का ऑफर है। पशु आहार, पोल्ट्री फीड एवं डिस्टलरी प्लांटों की चौतरफा लिवाली चल रही है जिसके चलते बाजार 50 - 60 रुपये प्रति क्विंटल और बढ़ेगा।

Insert title here