राजस्थान बिजाई स्थिति

राजस्थान में 19 जुलाई तक खरीफ फसलों की बिजाई 18 लाख हेक्टेयर पिछड गयी है जो पिछले सीजन में इसी समय के दौरान 86.2 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई की गयी थी जो इस वर्ष 68.11 लाख हेक्टेयर में की गयी. इसमें अनाज की बिजाई क्षेत्रफल में गिरावट आई. बाजरा बिजाई गत वर्ष की समानअवधि से 4.4 लाख हेक्टेयर घटकर 18.68 लाख हेक्टेयर में पहुंची. मक्का का बिजाई 3 लाख हेक्टेयर घटकर 5.5 लाख हेक्टेयर में रहा गया है और मूंग बिजाई जो गत वर्ष समानअवधि के दौरान 11.24 लाख हेक्टेयर थी फिसलकर 9.66 व उड़द घटकर 1.12 लाख हेक्टेयर में की गई. मोठ बिजाई दुगनी हो कर 1.86 लाख हेक्टेयर पर पहुंची. सोया की बिजाई गत वर्ष की समानअवधि से 3.4 लाख हेक्टेयर फिसलकर 6.43 लाख हेक्टेयर में पहुंची. मूंगफली बिजाई गत वर्ष से मामूली बढ़कर 6.62 लाख हेक्टेयर में की गयी. तिल बिजाई गत वर्ष की समानअवधि से 33 हजार हेक्टेयर घटकर 88 हजार हेक्टेयर की गयी. कपास बिजाई 5.91 लाख हेक्टेयर में की गयी जो गत वर्ष 6.61 लाख हेक्टेयर थी. ग्वार बिजाई में भारी गिरावट आयी है, जो गत वर्ष इसी समय के दौरान बिजाई 3.5 लाख हेक्टेयर में की गयी थी जो अब घटकर 6.12 लाख हेक्टेयर में रह गयी।

Insert title here