सोयाबीन पर विशेष रिपोर्ट

देश में सोयाबीन के भाव उच्चतम स्तर पर बने हुए है इसके साथ वायदा बाजार में भी सोयाबीन मजबूती लेकर बना हुवा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार तथा घरेलु उत्पादन में बारिश के कारन देरी के संभावना के चलते सोयाबीन के भावो को सपोर्ट मिल रहा है फिलहाल बाजार में सोयाबीन के भाव 9000 रु के ऊपर चले गए है अब स्थिति यह है की प्लांट वालो को भी माल मिलना मुश्किल हो गया है अब स्थिति यह है की आगे त्योहारी मांग को देखते हुए सोयाबीन तेल की खपत बढ़ जाएँगी और खाद्य तेलों के भाव और भी बढ़ जायेंगे बाजार में ऐसी अफवाह चल रही है कि जैसे दलहन बाजार बढे वैसे सरकार ने दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाई अब ऐसी तेजी की स्थिति तेल तिलहन में भी देखने मिल रही है अब सरकार तेल तिलहन के बढ़ते भावो पर रोक लगाने के लिए क्या व्यवस्था करती है इस पर सब की नजर है क्योकि ऐसे ही सोयाबीन के भाव बढ़ते रहे तो क्या सोयाबीन रिफाइंड तेल भी 200 रु प्रति किलो पर निकल जायेंगा ऐसे में सरकार इसपर कुछ तो पर्यायी व्यवस्था निकालेंगी ऐसे बातो की चर्चा बाजार में चल रही है। अब सरकार की निति क्या रहेंगी इस पर बाजार की नजर टिकी रहेंगी। फिलहाल स्तिथि को देख जानकार इसमें और तेजी की संभावना है।

Insert title here