मक्का की बिजाई कुछ राज्यों में बढ़ी- कुछ अन्य प्रांतों में घटी

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस बार मक्का का उत्पादन क्षेत्र गुजरात में 2.36 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 2.51 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक 10.32 लाख हेक्टेयर से उछलकर 11.48 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश में 14.41 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 14.46 लाख हेक्टेयर, पंजाब में 1.08 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 1.18 लाख हेक्टेयर, तेलंगाना में 38 हजार हेक्टेयर से उछलकर 1.89 लाख हेक्टेयर तथा पश्चिम बंगाल में 22 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 30 हजार हेक्टेयर पर पहुंच गया। इसके अलावा मक्का का क्षेत्रफल अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु एवं उत्तराखंड में गत वर्ष के लगभग बराबर ही रहा जबकि देश के अन्य राज्यों में 94 हजार हेक्टेयर से गिरकर 92 हजार हेक्टेयर रह गया। जम्मू कश्मीर में 2.02 लाख हेक्टेयर, तमिलनाडु में 34 हजार हेक्टेयर एवं उत्तराखंड में 25 हजार हेक्टेयर में मक्का की बिजाई पूरी हो चुकी है। कई राज्यों में बिजाई की प्रक्रिया अभी जारी है इसलिए आगे उत्पादन क्षेत्र में कुछ सुधार आने की उम्मीद है।

Insert title here