मूसलाधार वर्षा एवं खेतों में जल-जमाव से महाराष्ट्र में हल्दी की फसल क्षतिग्रस्त

महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। राज्य में इस बार हल्दी की अच्छी बिजाई होने की खबर है लेकिन खेतों में जल जमाव से नवजात पौधों को काफी नुकसान होने की आशंका है। व्यापार विशेलषकों के अनुसार सांगली संभाग में भारी बारिश के कारण हल्दी की 5-10 प्रतिशत एवं नांदेड, बसमतनगर तथा हिंगोली लाइन में 15-20 प्रतिशत तक फसल को नुकसान होने की संभावना है इससे भी खराब बात यह है कि मौसम विभाग ने वहां अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है जिससे हल्दी की फसल को आगे और भी नुकसान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र में फसल के क्षतिग्रस्त होने एवं आगामी दिनों में मांग सुधरने की संभावना से हल्दी का भाव तेज हो सकता है

Insert title here