हल्दी में आगे तेजी फ्यूचर अच्छा है हल्दी ने ₹10 किलो की तेजी आने की संभावना है

समीक्षकों के मुताबिक वर्तमान समय से हल्दी का दाम निचले स्तर पर है और इसमें ऊपर उठने की अच्छी गुंजाईश है। फिलहाल हल्दी का मॉडल सांगली मंडी में 8100 रुपए प्रति क्विंटल (राजापुरी) तथा नांदेड मंडी में 7000/7600 रुपए प्रति क्विंटल (काडी) चल रहा है। बसमतनगर मंडी में क्वालिटी के अनुसार हल्दी काडी का भाव नीचे में 7000 रुपए से लेकर ऊपर में 7800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बताया जा रहा है हल्दी के प्रमुख उत्पादक राज्यों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु एवं कर्नाटक के साथ महाराष्ट्र भी शामिल है। जून-जुलाई में इसकी बिजाई होती है और जनवरी-फरवरी से इसका नया माल आना शुरू हो जाता है। दक्षिण भारत में हल्दी की बिजाई सामान्य ढंग से हो रही है। महाराष्ट्र के उत्पादक इस बार कुछ ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि उन्हें पिछली फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त हुआ था। अब आपूर्ति का ऑफ सीजन होने से कीमतों में सुधार आने की उम्मीद है। हल्दी का निर्यात प्रदर्शन भी अच्छा रहा है

Insert title here