किन-किन सब्जियों के दाम बढ़े

जहां टमाटर (Tomato) का भाव पहले 20 रुपये किलो हुआ करता था वहीं अब यह 45 रुपये किलो के रेट पर आ गया है. ग्वार 40 रुपए हुआ करता था लेकिन अब 100 रुपए प्रति किलो के दाम पर मिल रहा है. वहीं करेला पहले 40 रुपये किलो था जो अब 60 रुपये के दर पर आ गया है.

इसलिए थोक दाम भी बढ़ा मुंबई में वाशी स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार को सब्जियों के आवक में गिरावट देखी गई. बाजार में रोजाना जहां करीब 600 गाड़ियां आती थीं वहीं अब सिर्फ 484 गाड़ियां ही सब्जियां लेकर आईं. इससे होलसेल मार्केट के रेट में भी उछाल आ गया. जबकि खुदरा भाव दो से तीन गुना हो गया. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब मांग और आपूर्ति में अंतर होगा तो दाम में वृद्धि जरूर होगी. डीजल के दाम बढ़ने की वजह से भी दाम में इजाफा हो रहा है.

लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के उत्पादन में भारी गिरावट है. जिसका फायदा बढ़ी हुई कीमत के रूप में व्यापारी उठा रहे हैं. अब त्योहारों पर ज्यादा मांग के चलते भी सब्जियों के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, आलू और प्याज (Onion) के दाम स्थिर हैं.

Insert title here