लालमिर्च : बढ़िया माल मजबूत बने रह सकते हैं

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में नई फसल की लालमिर्च की आवक शुरू हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ गुंटूर में दूसरे दिन भी वर्षा होने की खबर मिली। माना जा रहा है कि नवीनतम वर्षा के कारण अगले पांच-सात दिनों तक क्षेत्र की मंडियों में डैमेज्ड क्वालिटी की लालमिर्च की आवक हो सकती है। बहरहाल, किसानों की बिकवाली भी बढ़ गई है।

आंध्र प्रदेश के प्रमुख लालमिर्च उत्पादक क्षेत्रों में से एक, गुंटूर, में लगातार दूसरे दिन भी वर्षा होने की सूचना मिली। इसकी वजह से क्षेत्र की मंड़ियों में अगले पांच-सात दिनों तक डैमेज्ड क्वालिटी की लालमिर्च आने का अनुमान है। अत: आगामी दिनों में बढ़िया क्वालिटी की लालमिर्च में मजबूती बनी रहने के आसार हैं।

#weather #winter #january #cold #currentweather #agriculture #career #jobs #fresher #crypto #currency #stock #sharemarket #agribusiness #farmers #election2022 #uttarpradesh #uttarakhand #punjab #article #naukri #sector #student #opportunities #work #growth #india #economy

Insert title here