पंजाब में बासमती की खेती में वृद्धि

वर्तमान सीजन के लिए पंजाब में अच्छी वर्षा होने से बासमती धान की बुवाई पिछले वर्ष के इसी समान अवधि के 4 लाख 38 हजार हेक्टर के मुकाबले 27 हजार हेक्टर बढ़कर 4 लाख 65 हजार हेक्टर में हुई है , क्योंकि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सराकर ने राज्य के धान किसानों को 2500 रुपये प्रति एकड़ इंसेटिव देने का निर्णय लिया है । पंजाब में कुल धान की खेती 30 लाख 84 हजार हेक्टर के आसपास हुई है तथा वर्तमान खरीफ सीजन के लिये बुवाई का कार्य लगभग समाप्त हो गया है तथा वर्तमान बुवाई में गैर परंपरागत सीधे बुवाई वाली विधि डीएसआर ( डायरेक्ट सीडेड राइस ) के माध्यम से केवल 82 हजार हेक्टर में हुई है , जबकि सरकार ने 12 लाख हेक्टर में होने का अनुमान किया था ।

Insert title here