मक्का रिपोर्ट

कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्तमान खरीफ सीजन के लिए देश में 5 अगस्त तक मक्का की बुवाई पिछले वर्ष के 76 लाख 34 हजार हेक्टर के मुकाबले 75 लाख 75 हजार हेक्टर में हुई है , जिसमें तेलंगाना में 3 अगस्त तक बुवाई पिछले वर्ष के 5 लाख 76 हजार 160 एकड़ के मुकाबले घटकर लाख 21 हजार 205 एकड़ तथा गुजरात में 1 अगस्त तक बुवाई 2 लाख 87 हजार 411 हेक्टर के मुकाबले 2 लाख 81 हजार 900 हेक्टर एवं राजस्थान में बुवाई पिछले वर्ष के 7 लाख 84 हजार 320 हेक्टर के मुकाबले बढ़कर 9 लाख 32 हजार 780 हेक्टर में हुई है तथा सूत्रों के अनुसार तीन राज्यों की बुवाई का गणित देखते है तो बुवाई में कमी नहीं है । देश में आगमी सीजन प्रारंभ होने के लिए लगभग 2 महीने का समय बाकी है और माल का स्टॉक तेज गति से कम हो रहा है तथा अक्टूबर अंत तक सूखे माल की कमी रहेगी , क्योंकि फसल कटाई के बाद माल में नमी अधिक रहती है , जिससे पोलट्री उद्योग को नवंबर अंत तक सूखे माल की आवश्यकता रहती है , ऐसी स्थिति में आगामी दो महीने तक मूल्यों में कमी नहीं आयेगी ।

Insert title here