सोयाबीन में और मंदी की आशंका

हाल ही में आई मंदी के बाद भी सोयाबीन की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके फलस्वरूप जलगांव में प्लांटों की लिवाली और कमजोर पड़ने से सोयाबीन 100 रुपए मंदा होकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागों के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 15 सेंट प्रति पौंड की मंदी आने जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 72 रिंगिट प्रति टन की तेजी आने की रिपोर्ट मिली। चीन में कोविड-19 के मामले रिकॉर्ड स्तर पर आने से अंतर्राष्टरीय बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। अतः आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोया तेल थोड़ा-बहुत और मंदा हो सकता है।

Insert title here