ग्वार रिपोर्ट
गम मिलों की मांग कमजोर होने के कारण गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 150 रूपये घटकर 6150/6200 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। अहमदाबाद में इसके भाव 6150/6200 रूपये प्रति किवटल बोले गए। हिसार मंडी में बिकवाली घटने से इसके भाव 5700 / 5800 रूपये प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। गम मिलों की मांग को देखते हुए आने वाले समय में इसमें गिरावट की उम्मीद नही है। ग्राहकी निकलते बाजार पुन: बढ़ने लगेगा।