चावल - बाजारों में लंबी तेजी नहीं

यूपी, हरियाणा, पंजाब के राइस मिलों में धान की कमी बनी हुई है। कुछ निर्यात सौदे होने से नीचे वाले भाव पर निर्यातकों तथा अन्य कारोबारियों की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते पिछले सप्ताह 200/300 रुपए प्रति क्विंटल की सभी तरह के बासमती प्रजाति के चावल में तेजी आ गई। थी, लेकिन फिर बाजार ठहर गया है, क्योंकि बढ़े भाव पर ज्यादा मांग नहीं है तथा बाजारों में रुपए की तंगी से कुछ छोटे स्टॉकिस्ट अपना माल बेचने लगे हैं, इन परिस्थितियों में एक बार फिर बाजार आगे सुस्त लग रहा है। फिलहाल कुछ स्टाक के माल निकल रहे हैं, जिससे बाजार थोड़ा दबा हुआ है। चावल 1718 सेला के भाव 7600/7800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं। इसके अलावा चावल 1401 का व्यापार भी नरम भाव पर हो रहे हैं।

Insert title here