मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में बारिश से फसलों को नुकसान, अचानक आई बारिश, तेज हवाएं चलने, ओलावृष्टि से कई फसल प्रभावित

मध्य व पश्चिमी राज्यों को हुआ सबसे अधिक नुकसान . गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ हिस्सों में औलावृष्टि से फसल को पहुंची हानि। सरकार ने सर्वे के दिए आदेश। इस क्षेत्र में जीरा, अरंडी, धनिया, अजवायन, सौंफ, सरसों फसल हुई प्रभावित । मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, 1 राजगढ़, सीहोर में गेहूं फसल जो अगले 8-10 दिन में काटी जानी थी में दाना दागी हो सकता है। कई क्षेत्रों में तेज बारिश से खेतों में फसल गिरी। मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नुकसान के जायजे के दिए आदेश । महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, वाशिम, नासिक में हुआ नुकसान। मौसम विभाग के अनुसार 9-10 मार्च को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में गतिविधियाँ घट सकती है परन्तु उत्तरी उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के गंगिया इलाकों झारखण्ड में बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी। कर्नाटक के हुबली, बेल्लारी व आंध्र प्रदेश के प्रोद्दत्तुर में कल बारिश देखी गयी। मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च से मध्य भारत, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर भारत में गर्मी बढ़ सकती है।

Insert title here