पिछले कुछ दिनों में दलहन की कीमतों में आई तेजी से केंद्र सरकार हरकत में आ सकती है।

अभी हाल ही में केंद्र ने विभिन्न राज्यों के अधिकारियों को कहा कि वे दाल कारोबारियों को स्टॉक सार्वजनिक करने के आदेश दे। केंद्र ने विभिन्न राज्यों को इस सन्दर्भ में पत्र लिखा । पत्र में कहा गया कि मौसम खराब होने व कम उत्पादन होने से आयातकों द्वारा दालों की बिक्री उचित मात्रा में नहीं की गयी जिससे दालों की कीमतों में बढ़ोत्तरी आई। इस सन्दर्भ में बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने जिलों में दाल कारोबारियों को स्टॉक घोषित करने के साथ साथ गलत तरह से स्टॉक करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए। बिहार के कारोबारियों ने कल 96,031 टन दालों का स्टॉक घोषित किया था जोकि बहुत कम है। अन्य राज्यों में भी स्टॉकिस्ट मिलर्स द्वारा सही मात्रा में स्टॉक घोषित नहीं किया गया। कीमतें और बढ़ी तो भविष्य में सरकार उचित कार्यवाही करने में चूक नहीं करेगी। म्यांमार से अप्रैल से फरवरी तक 16 लाख टन 70009. 33471 दलहन व बीन्स का निर्यात हुआ। इन 11 महीनों में म्यांमार ने 5.43 लाख टन दलहन का किया निर्यात । यह निर्यात मुख्यतः चीन, भारत व कई यूरोपियन देशों को किया गया।अप्रैल से जनवरी तक कृषि उत्पादों के निर्यात में 10% की वृद्धि। दलहन का निर्यात भी बढ़ा।

Insert title here