दलहन रिपोर्ट

देसी चना देसी चने में पूरे वर्ष मंदा रहने से कारोबारियों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है लेकिन जो स्टॉक में माल बचा हुआ है, उसमें लाभ शीघ्र मिलने वाला है। वास्तविकता यह है कि सरकार द्वारा लगातार मंदे में माल बेचे जाने से कारोबारियों का माल नहीं बिक पाया तथा जून से लेकर के फरवरी तक लगातार माल उतरता रहा अब सरकार भी बिकवाल नहीं है । यही कारण है कि बाजार तेज होने लगा है तथा अब जल्दी 5500 रुपए को पार कर जाएगा काबली चना- अब और मंदा नहीं काबली चने में नये माल की आवक बढ़ जाने से लगातार गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक के माल भी ऊपर के भाव से 500 रुपए नीचे आ चुके हैं। मोटे मालों में 800 से 1000 रुपए की गिरावट आ गई है। होली के बाद ग्राहकी का सन्नाटा जरूर बना हुआ है, लेकिन अब वर्तमान भाव में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है। अतः व्यापार करना चाहिए। तुवर तुवर बाजार तेज ही रहेगा तुवर का पुराना स्टॉक बिल्कुल नहीं है, दूसरी ओर महाराष्ट्र की मंडियां ऊपर बिक रही हैं। जलगांव लाइन की दाल मिलों में भी गत वर्ष की अपेक्षा स्टाक कम होने के समाचार मिल रहे हैं, इन परिस्थितियों में मन तुवर का बाजार ऊंचा ही रहने वाला है और रंगून में भी इस बार निर्यातक ज्यादा बिकवाल नहीं है, क्योंकि वहां पुरानी रंगूनी तुवर स्टॉक में नहीं है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के 8100/8125 रुपए प्रति क्विंटल की तुवर में जोखिम नहीं है तथा आगे इसमें 400/500 रुपये की और तेजी आ सकती है। मूंग मूंग की उपलब्धि राजस्थान की मंडियों में भी ज्यादा नहीं हो रही है लेकिन मध्य प्रदेश की फसल तैयार होने वाली है इसे देखते हुए निकट में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। अभी मध्य प्रदेश के पुराने माल ही 7100/7300 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं तथा राजस्थान के बढ़िया माल 8000/8200 रुपए बिक रहे हैं, क्वालिटी डिफरेंस में ज्यादा माल मिल रहा है, इसलिए निकट भविष्य में लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। मटर मटर घटने की गुंजाइश नहीं मटर की बिजाई चौतरफा अधिक हुई थी, लेकिन सब्जियों में ऊंचे भाव होने से एमपी तथा यूपी के किसानों ने ज्यादा फली खेतों से बेच दिया, इसलिए मंडियों में सफेद सूखे माल कम आ रहे हैं तथा हरी मटर की उपलब्धि इस बार कम है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव की मटर में जोखिम नहीं लग रहा है। अभी ललितपुर झांसी लाइन में 4400 / 4500 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार हो रहा है। रायपुर लाइन में 4300/4400 रुपए बोल रहे हैं, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव में जोखिम नहीं है।

Insert title here