गेहूं में रुक-रुक कर तेजी

सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री किए जाने की प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद टेंडर के माल से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। रोलर फ्लोर मिलें व आटा चक्कियां खाली चल रही हैं, जिसके चलते गेहूं में रुक-रुक कर तेजी का रुख बना हुआ है। अभी हाल ही में नीचे में 2400 रुपए का व्यापार हुआ था, लेकिन अब मिलों को मिलिंग के अनुरूप माल नहीं मिलने से पुनः बाजार बढ़कर 2420 रुपए हो गए हैं, इसलिए माल की कमी की स्थिति में ज्यादा मंदा नहीं आएगा।

Insert title here