मक्की में अभी मंदा नहीं

मक्की की आपूर्ति इस समय मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के मंडियों में लगभग समाप्त हो गई है। वहां की मंडियों में 2080 / 2100 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो रहा है। हरियाणा, पंजाब पहुंच में मक्की 2400/2425 बोलने लगे हैं। इस समय एमपी का माल अब आना बंद हो गया है, इसके बाद खरीफ सीजन की मक्की चारों तरफ समाप्त हो गई है, अब गोदामों के माल बिक रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव चलने से मंदा जड़ में नहीं है। बांग्लादेश, नेपाल के लिए मक्की जा रही है। यूक्रेन में लड़ाई से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मक्की के ऊंचे भाव चल रहे है, इसलिए बिहार की मुख्य फसल आने पर ही मंदा आएगा

Insert title here