चावल में निकट में कोई मंदे की गुंजाइश नहीं

यूपी, बिहार, झारखंड में बरसात की कमी से इस बार मोटे चावल का उत्पादन कम हुआ है तथा उक्त क्षेत्रों में प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी घटी है, लेकिन वहां के किसान माल रोक नहीं पाते हैं, इसलिए धान अभी 1750/1850 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बर्दवान, मुगलसराय, मिर्जापुर लाइन में बिक रहा है। इधर हरियाणा, पंजाब में बिजाई कम हुई थी, इन परिस्थितियों में मोटे चावल का बाजार आगे तेज रहेगा। उघर बारीक चावल में निकट में कोई मंदे की गुंजाइश नहीं है।

Insert title here