बिनौला खल में ज्यादा मंदा नहीं

आपूर्ति बढ़ने तथा ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में बिनौला खल के भाव 300 रूपए प्रति कुंतल घट गए। भविष्य में इसमें और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। आवक का दबाव बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान बिनौला खल के भाव 300 रूपए घटकर 3050/3150 रूपए प्रति कुंतल रह गए। उक्त अवधि के दौरान उत्तर भारत की मंडियों में बिनौला के भाव ऊपरवाले भाव से 400 रूपए घटकर 3300/3500 रुपए प्रति कुंतल रह गए। बिनौले में आई नरमी के कारण भी मंदी को बल मिला। दूसरी ओर सटोरिया बिकवाली बढ़ने से एनसीडीएक्स में बिनौला खल अप्रैल व मई वायदे में भी भारी गिरावट रही। पशु आहार वालों की मांग कमजोर होने से भटिंडा मंडी में इसके भाव ऊपरवाले भाव से 350 रूपए टूटकर 3400/3450 रूपये रह गए अमरावती लाईन में भी ग्राहकी का समर्थन मिलने से बिनौला खल के भाव 350 रुपए घटकर 2600/2650 रुपए प्रति कुंतल पर आ गए। हरियाणा, उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी अन्य पशु आहार की कीमतों में नरमी का रुख होने तथा मांग कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 250 / 300 रुपए टूट गए। हाल ही में आई भारी गिरावट को देखते हुए आने वाले समय में बिनौला खल की कीमतों में और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। आवक का दबाव बढ़ने पर इसमें 100/150 रूपए प्रति कुंटल की और गिरावट आ सकती है, उसके बाद बजार ठहर जाएगा।

Insert title here