चावल में और गिरावट

बासमती प्रजाति के सभी तरह के चावल में गत 2 महीने तक मंदे का दौर बना हुआ था, उसके बाद गल फूड दुबई में मेले के बाद निर्यातकों की पकड़ मजबूत हो गई थी, इस वजह से नीचे के भाव से 400 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई। अब बढ़े भाव में पिछले 3 दिनों से बिकवाली का प्रेशर बन गया है। वहीं निर्यातक माल लेने से पीछे हट गए हैं, जिससे 200 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा आ गया है। जो 1718 सेला चावल 8150/8200 रुपए बिक गया था, उसके भाव 7900/7950 रुपए रह गए हैं, अब छोटे बड़े स्टॉकिस्टों के माल बिकवाली में आने लगे हैं, इसे देखते हुए अभी 200/300 रुपए प्रति क्विंटल सभी तरह के बारीक चावल में और गिरावट आ जाएगी।

Insert title here