तेल मे तेजी के आसार कम

सरसों तेल मे ज्यादा तेजी नहीं हरियाणा की बिकवाली घटने एवं निचले स्तर पर मांग निकलने से सरसों तेल के भाव 100 रुपए सुधरकर 11000 रुपए प्रति कुंटल हो गये। हरियाणा की मंडियों में इसके भाव 10850 रूपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। जयपुर में कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 11000 रूपए प्रति कुंटल बोले गए । आपूर्ति और मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और तेजी की संभावना नहीं है बाजार 100 /200 रुपए की तेजी मंदी में घूमता रहेगा। सोया तेल मे तेजी के आसार कम विदेशों के मंदे सामाचार आने एवं मांग कमजोर होने के कारण सोया रिफाइंड के भाव 50 रुपए घटकर 10650 रुपए प्रति कुंटल रहे गये । आयातकों की बिकवाली आने तथा मांग कमजोर होने से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 10250 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश की मंडियों में भी मांग सुस्त होने से सोया रिफाइंड की कीमतें दबी रही। आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है। बाजार 100 /200 रुपए के उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रहेगा। अरंडी तेल मे तेजी नहीं पेंट निर्माताओं की मांग कमजोर होने से अरंडी तेल के भाव 200 रूपए घटकर 14300/14400 रुपए प्रति कुंतल रह गये।गुजरात की मंडियों में इसके भाव 13600/13700 रूपए प्रति कुंतल बोलें गए। अरंडी में नरमी का रुख होने तथा हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें तेजी की संभावना नहीं है बाजार और घट सकता है।

Insert title here