चने की कीमत इस साल अच्छी तेजी दिखा सकती है

चना मे देखे तो पुरे साल भाव न बढ़ने से किसानो ने इसमें कम रूचि दिखाई है लेकिन वही अब मौसम ख़राब होने की खबरे फसल के लिए नुकसानदायक है। चना मे देखे तो सरकारी बिक्री भी बंद हो गयी है क्योंकि सरकार ने अभी तक ज्यादा पुराना स्टॉक निकाला है पिछले साल का स्टॉक सरकार के पास अभी भी होना चाहिए। सरकार को मालूम है की अगर फसल को नुकसान हुआ तो इससे उत्पादकता ज्यादा कम और क्वालिटी पर फर्क पड़ सकता है जिससे अच्छे चने की कीमत इस साल अच्छी तेजी दिखा सकती है। फिलहाल चना को अब होल्ड रखने की सलाह दी जाती है बाकि तेजी-मंदी चना के उत्पादन और क्वालिटी पर निर्भर करेगी क्योंकि अच्छी क्वालिटी के चना की किल्लत देखने को मिल सकती है।

Insert title here