गेहूं मे तेजी-मंदी सरकार की खरीद पर निर्भर

गेहूं मे फिलहाल सरकार की लगातार बिकवाली वो भी सस्ते भाव मे हो रही है ऐसे मे सरकार सिर्फ इतना चाहती है की खरीदी के समय सरकार को एमएसपी पर गेहूं मिल जाए। गेहूं मे फिलहाल मौसम को देखते हुए लग रहा है फसल इस बार अच्छी देखने को मिलेगी जिससे उत्पादन मे बढ़ोतरी हो सकती है। नई फसल की आवक बढ़ने पर ही सरकार की खरीदी शुरू होंगी ऐसे मे गेहूं मे एक बार बिकवाली करनी चाहिए और आगे की तेजी-मंदी सरकार की खरीद पर निर्भर होंगी।

Insert title here