मसूर की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी मौसम खराब है, जिस कारण दिल्ली में मसूर के दाम तेज हुए हालांकि बंदरगाह पर आयातित मसूर के भाव स्थिर बने रहे। जानकारों के अनुसार उत्पादक राज्य में मौसम खराब रहने से स्टॉकिस्ट भाव तेज कर रहे हैं। वैसे भी इस समय नई फसल की कटाई चल रही है, ऐसे में अगर बारिश या फिर ओलावृष्टि हुई तो नई फसल की आवक प्रभावित होगी। इसलिए मसूर के भाव में तेजी मंदी मौसम के हिसाब से बनेगी। हालांकि चालू रबी सीजन में मसूर की बुआई बड़ी है तथा उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। उधर कनाडा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से आयात बना रहेगा।

Insert title here