जीरा मे तेजी की उम्मीद नहीं

जीरे में बढ़ी हुई कीमत पर भी सुस्ती छाने लगी है। बढ़ी हुई कीमत पर लिवाली घटने से यहां जीरा सामान्य 100 रुपए नरम होकर 30,900 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। ऊंझा में जीरे की करीब 45-46 हजार बोरियों की आवक होने तथा 25 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की मंदी आने की खबर मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 205 रुपए या 0.64 प्रतिशत मंदा होकर 31,685 रुपए पर आ गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरा तेज होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

Insert title here