बाजरा 50 - 100 रूपए और तेज़ी हो सकता है बाजार

बाजरे की आपूर्ति यूपी, राजस्थान एवं हरियाणा की मंडियों में पूरी तरह समाप्त हो गई है, गोदामों में स्टॉक के पड़े माल कारोबारी बढ़ाकर बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि डिस्टलरी प्लांटों में बाजरे के पड़ते प्रोसेसिंग के लिए लग रहे हैं, जिससे यूपी, राजस्थान का बाजरा हाल ही में 100 रुपए बढ़कर 2300 रुपए मौली बरवाला पहुंच में बिक गया है। यहां भी 2280 रुपए गोदाम से उठू भाव बोलने लगे हैं। बाजरे की नई फसल कोई निकट में आने वाली नहीं है, इसे देखते हुए बाजरा अभी 100 रुपए प्रति क्विंटल और तेज लग रहा है।

Insert title here