सरसों रिपोर्ट

पिछले सप्ताह के दौरान मांग निकलने से 200 रूपए कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ,बेमौसम बरसात से एमपी, हरयाणा और राजस्थान के कई जिलों में सरसो की फसल को हुआ नुकसान। 14 मार्च से राजस्थान, हरयाण और एमपी के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की रिपोर्ट मिली। बेमौसम बारिश से आवक कम होने और फसल को नुकसान की रिपोर्ट से सरसों की कीमतों में सुधार हुआ। सरसो खल की मजबूत मांग निकलने से मीलों की सरसो में अच्छी खरीदारी निकली। सरसो में मजबूती को देखते हुए सरसो तेल में भी 2-3 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी थी। हालाँकि सरसो तेल की मांग अभी भी कमजोर है। जिसके चलते सरसो तेल में बड़ी तेजी की उम्मीद कम। सरसो तेल में तेजी न होने की वजह से सरसो की बढ़त भी आगे सिमित हो सकती है। मीलों को पैरिटी न होने की वजह से ऊँचे भाव सरसो की मांग अटक जाएगी। फ़िलहाल सरसो की तेजी बेमौसम बारिश के सहारे कुछ और बढ़ सकती है। लेकिन जैसे ही मौसम खुलेगा किसान ऊपरी स्तरों पर अपनी फसल ज्यादा से ज्यादा खाली करेगा। सरसो में अब बड़ी मंदी का दौर समाप्त हो चूका है और इसमें अब घट बढ़ देखने को मिलेगा। स्टॉक लगाने में 500-600 की बढ़त आगे चलके मिल सकता है लेकिन अधिक लाभ इस सीज़न ट्रेडिंग करने में मिलेगा . इन स्तरों से जो भी बढ़त मिले उसमे मुनफावसूली करें और गिरावट आने पर फिर खरीदारी के लिए तैया रहे।

Insert title here