बारिश से उत्पादक क्षेत्रों की फसलों पर असर

गेहूं,चना,मसूर,सरसों,जौ,मकका उत्पादक क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से फसल खराब। इन सभी जिंसों की कीमतों में अस्थाई तेजी की उम्मीद। हमारा मानना है कि इस बारिश से सरसों, मसूर की कीमतों को मामूली सपोर्ट मिल सकता है। गेहूं, चना बाजारों में सीजन भर तेजी आवक के दौरान बनी रहने की सम्भावना। हालाँकि यह बारिश मक्का फसल के लिए अच्छी मानी गयी। बारिश होने से एक तरफ फसल खराब तो दूसरी तरफ गेहूं का दाना कमजोर पड़ेने लगा। नमी की मात्रा भी अधिक आने लगी। 25 मार्च से मध्य प्रदेश में गेहूं सरकारी खरीद शुरू होगी। इस वर्ष लगता है सरकार को URS गेहूं की खरीद अधिक करनी पड़ सकती है। खरीद लक्ष्य पूरा होना मुश्किल दिखाई देता है क्योंकि मंडियों में गेहूं हाथों हाथ बिकेगा।

Insert title here