मक्की माल की कमी से तेजी

बरसात होने से मक्की आने में अभी समय बाकी है। दूसरी ओर जो मक्की एमपी-महाराष्ट्र की आती गई है, वह सब घटाकर बिकती गई है। दूसरी ओर स्टॉक में भी बहुत ज्यादा माल नहीं है। बड़े-बड़े गोदाम कारोबारियों ने खरीद किया था, लेकिन वह सब इस बार नहीं भर पाए हैं तथा खपत के लिए पूरा तीन महीने का समय खरीफ सीजन की मक्की के लिए बाकी है, इसे देखते हुए जो मक्की 2450 रुपए में राजपुरा, पानीपत, सफीदों बिक रही है, इसमें 50 और बढ़ सकते हैं।

Insert title here