गेहूं - मौसम खराब होने से तेज

गेहूं की फसल पर मौसम के मार चौतरफा पड़ी है। एमपी, यूपी में फसल तैयार होने को हैं, लेकिन लगतार बरसात एवं ओले से कहीं-कहीं फसलों को नुकसान होने की खबरें आ रही है तथा फसल भी 15 दिन लेट हो जाएगी, इस स्थिति में अभी गेहूं में मंदे की गुंजाइश नहीं है। सरकार द्वारा साप्ताहिक टेंडर बंद कर दिया गया है, इस सप्ताह होने वाला टेंडर नहीं होने की चर्चा है, ऐसी स्थिति में अभी मंदा मुश्किल लग रहा है। अभी पुराना गेहूं 2490/2500 रुपए बिक रहा है, नया माल कुछ आया था, जो 2460/2470 रुपए बोला गया ।

Insert title here