बारीक चावल - फिर बाजार तेज

बासमती प्रजाति के सभी धान एवं चावल में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली बिकवाली कुछ दिन बाजार दबा रहा था, लेकिन कल निर्यात सौदे होने से निर्यातकों की चौतरफा लिवाली शुरू हो गई है, जिसके चलते बाजार सभी बासमती प्रजाति के चावल के 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। इस समय 1718 सेला चावल 7900 रुपए बिक गया है। चावल 1509 का व्यापार 7700/7750 रुपए में हो गया है। कुछ कारोबारी 7800 रुपए भी बोलने लगे। इसी तरह 1121 धान एवं चावल में तेजी का रुख बना हुआ है तथा के बाजार में और बढ़ सकता है। इधर सासाराम लाइन में मोटे माल अधिक आ रहा है, मुगलसराय मिर्जापुर के आसपास की मंडियों में भी धान की बिकवाली बढ़ गई है।

Insert title here