बाजरा- अभी तेजी का व्यापार नहीं

हम मानते हैं कि साठी बाजरे की आवक भी अब मंडियों में समाप्त हो गई है, लेकिन जिस हिसाब से एक में पखवाड़े पहले खरीद चल रही थी, वह मांग भी अब अनुकूल नहीं है। नया बाजरा चालू महीने के अंतराल हरियाणा, पश्चिमी यूपी एवं इसके सीमावर्ती क्षेत्र राजस्थान में आ रहा है, लेकिन चौतरफा इस बार बरसात की कमी होने से कुछ क्षेत्रों में फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में बाजरे की फसल को बरसात की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है, जिससे फसल बढ़िया आने की संभावना है। वर्तमान में एक हल्की बरसात की आवश्यकता है। बाजरे की फसल के लिए इस समय यूपी हरियाणा राजस्थान में बरसात की बिलकुल जरुरत नहीं है, अत: बाजरे की उपलब्धि जबरदस्त रहने वाली है, जिससे तेजी तो समाप्त हो गई है, लेकिन वर्तमान भाव पर मंदा भी नहीं आएगा।

Insert title here