मक्की - आगे तेजी किंतु लाभ कमाएं

मक्की का उत्पादन बिहार के बाद एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान में भी सामान्य हुआ है। इन सब के बावजूद मक्की की खाद्यान्न में खपत बढ़ जाने से चौतरफा लिवाली बनी हुई है तथा वर्तमान भाव पर रोलर फ्लोर मिलों को भी अब पड़ते भरपूर लगने लगे हैं, क्योंकि मक्की का आटा भी आसानी से गेहूं में मिक्सिंग हो जाता है तथा बाजरा भी मिलाने में कोई अनुचित बात नहीं है, इन परिस्थितियों में मकई के भाव जो मंडियों में 2150/2160 रुपए प्रति क्विंटल के बीच क्वालिटी के अनुसार रैक पॉइंट पर बिक रहे हैं, इसमें दूर-दूर तक जोखिम नहीं है। हरियाणा पंजाब पहुंच में क्वालिटी अनुसार मक्की 2400/2420 रुपए के बीच बिक रही है।

Insert title here