बारीक चावल-घटे भाव पर खरीदिए
बारीक चावल में जनवरी शिपमेंट के माल जा चुके हैं तथा निर्यातक वर्तमान भाव में खरीद करने से पीछे हट गए हैं, जिसके चलते चावल के सभी बासमती प्रजाति में ऊपर से 200 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट आने के बाद बाजार 1509 चावल के 6300/6500 रुपए पर ठहर गए हैं। तथा अब यहां से ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। वर्तमान में धान के भाव से राइस मिलों में मिलिंग करने पर पड़ता ऊंचा लग रहा है। अतः अभी कुछ दिन धैर्य से व्यापार करना चाहिए। मंडियों में किसानी धान की आवक बढ़ गई है। उधर यूपी बिहार में मोटे धान की भी आवक भी बढ़ने लगी है तथा सरकार द्वारा मुफ्त अनाज वितरण योजना अगले 5 साल तक के लिए भी बढ़ा दिया है, इससे घरेलू मंडियों में किल्लत नहीं रहेगी।