बिहार , बंगाल पंजाब और हरियाणा में मक्की की बिजाई अधिक

भारत सरकार ने पेट्रोल का आयात कम करने के उद्देश से मक्की , बाजरा और नक्कू चावल से एंथोल बनाने वाली फैक्ट्री लगाने पर सब्सिडी देने से एंथोल बनाने वाली 80/85 फैक्ट्री लग रही है जो 50/55 फैक्ट्री चालू हो चुकी है। देश में एंथोल फैक्ट्री ज्यादा लगने से पिछले साल बिहार में किसान को मक्की के भाव दूसरी जींस (फसल) से अधिक मिले . बिहार सरकार के एग्रीकल्चर बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार इस साल बिहार में मौसम बढ़िया होने से मक्की के की बिजाई पिछले साल से 21/22 % अधिक रकवे में बिजाई हुई है बिहार में इस साल मक्की की अगेती बिजाई में बढ़ोतरी होने से 20/25 मार्च से आनी शुरू हो जाएगी बिहार और दिल्ली , जयपुर ,आगरा, लुधियाना ,कोलकाता के व्यापारी के अनुसार मक्की के बाजार में अप्रैल ,मई डिलिवरी के एडवांस सौदे शुरू हो चुके हैं बिहार की नई मक्की चालू होने से मक्की की डिमांड हाजिर में कमजोर है बिहार की मक्की की आवक बढ़ने पर मक्की की हाजिर कीमतें में 400/500 मंदा हो सकता है हमारे असम के सूत्रों अनुसार मक्की की फसल शानदार पैदावार होगी अभी मक्की की नई फसल की कटाई आरंभ हो गई है असम मंडियों में नई मक्की बाजार में चालू हो चुकी है पंजाब में मक्की होशियारपुर, नवा शहर, जालंधर, रोपड़, खन्ना पटियाला फिरोजपुर , बरनाला जिले 18 से 20% और हरियाणा के पंचकुला,अंबाला, कुरुक्षेत्र, युमना नगर,करनाल,कैथल जिले में पिछले साल से 17/18% मक्की की अधिक हुई है पंजाब में नई मक्की की अगेती फसल 20 मई से बाजार आनी शुरू हो जाएगी पंजाब की हाई ब्रेड मक्की होने से पोल्ट्री फीड और एंथोल बनाने वाले पहली पसंद बन गई है।

Insert title here