गेहूं बाजार में मंदे की संभावना

गत सप्ताह मध्य प्रदेश की मंडियों में नए गेहूं की आवक बढ़ गई, जिस कारण सप्ताह के उत्तरार्ध में 70/75 रुपए प्रति क्विंटल की क्वालिटी अनुसार माल में यहां गिरावट दर्ज की गई। जो गेहूं ऊपर में मिल क्वालिटी यहां 2750 बिका था, उसके भाव 2675 रह गए तथा नया गेहूं एमपी का 2650 रुपए में दिल्ली पहुंच में बेचू आ गए, लेकिन फसल बढ़िया एवं आवक के दबाव को देखते हुए मिल वालों ने खरीद रोक दिया, इसे देखते हुए चालू सप्ताह में 50-75 की और गिरावट आ सकती है। आने वाली फसल का उत्पादन 1120.7 लाख में कितना होने का सरकारी अनुमान आ रहा है।

Insert title here