हल्दी - नई फसल की आवक शुरू

हल्दी की नई फसल की आवक जोर पकड़ रही है। जिससे इसके भाव भी सुस्त पड़ने लगे हैं। ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली के कारण भी इसकी कीमतों में गिरावट आई है। जानकारों के अनुसार इस साल हल्दी का उत्पादन कम होने से लंबी अवधि में इसके भाव तेज रहने की संभावना है। अब हल्दी की नई फसल की आवक जोर पकड़ रही है। मार्च महीने में फरवरी की तुलना में करीब 20 फीसदी ज्यादा आवक हुई है। जिससे हल्दी के भाव भी सुस्त पड़े हैं। बीते 20 दिन में हल्दी के भाव 3000 रुपये से ज्यादा घट चुके हैं। इस साल हल्दी की फसल काफी कमजोर बताई जा रही है। कारोबारी अनुमान के मुताबिक इस साल देश में हल्दी का उत्पादन घटकर 50 से 55 लाख बोरी रह सकता है, जो पिछले साल 80 से 85 लाख बोरी से काफी कम है। मौसम प्रतिकूल रहने से अच्छी गुणवत्ता वाली हल्दी की इस साल कमी रह सकती है। ऐसे में लंबी अवधि में हल्दी के भाव तेज रह सकते हैं। अभी फ़िलहाल में आवक का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन ज्यादा समय तक इसमें दबाव नहीं रहेगा। अच्छी गुडवत्ता वाली हल्दी का स्टॉक किया जा सकता है।

Insert title here